कचन खंड शास्त्र बुद्धि छाःवै । कचन खंड मन कोई मन खाःवै ॥
कचन खंड तेजि रहे इकता । कचन खंड शिव शक्ति मेलता ॥
कचन खंड तन की सुधि जागै सतगुरू वाणी है समाय ॥३१॥
कचन खंड राता रंग रासि । कचन खंड दोष कबले विगास ॥
कचन खंड भौरा ठहराय । कचन खंड घर छाडि न जाय ॥
कचन खंड रहे सदा ग्यानंद । कचन खंड तहां परम अनंद ॥३२॥
जब ज्ञानी ज्ञान सम्पूर्ण पावे । तब झूठ ध्यान कहाँ कहाँ लावे ॥
सर्व निरन्तर ब्रह्म समाता । जहाँ जहाँ जाय तहां है त्राता ॥
भ्रम सुवास रहयो लपटाय । नानक गुर बिन सुरति न पाय ॥३३॥
अमरज एक तपाशा छावे । जल छाडि मीरा निगवावे ॥
जिन्ह जल कारण फिरहु उदासा । सो जल छाडि निरन्तर वासा ॥
श्रवते सुनते जीते गुर ज्ञान । नानक पाया पद निरवान ॥३४॥
सुन निरन्तर सहज समाधि । सिंह भिर जाय तां मिटै उपाधि ॥
त्रैगुण त्यागि रहे अतीत । सतगुरू शब्द भेद प्रतीत ॥
निर्मल तीर विहा अरस्नान । नानक गुरमुख पाया दान ॥३५॥
सात खंड मही रहे अम्बरख सुरति पखियाः अत्र ब्रह्म लोक
कबीर कृपया खुले दरवाजा । महत्स भया ज्ञानचक्षु बाजा ॥
मनग भये चित्त सत सर माही । जो जो जाहिं सो नक्साही ॥३६॥
31
In the realm of Kanchan Khand (the Golden Realm), wisdom of the scriptures becomes manifest.
In Kanchan Khand, the mind becomes still and deeply contemplative.
In this realm, divine brilliance remains ever-present,
Here, Shiva and Shakti unite.
The body becomes conscious of the subtle essence,
For the True Guru’s Word is fully imbibed.
32
In Kanchan Khand, one is dyed in the color of divine love and bliss.
Here, all faults and illusions are dispelled.
The seeker becomes steady like a bee at rest,
And no longer desires to leave this divine house.
Here, constant bliss (gyan-anand) abides,
And supreme joy is ever-present.
33
When the knower attains complete knowledge,
Then false and scattered meditations cease.
In all places and directions, the Infinite Brahman is realized,
Wherever one goes, the Divine Protector is there.
The fragrance of illusion disappears,
O Nanak, without the Guru, the inner awareness is never attained.
34
The immortal One showers ascetic discipline,
Giving up the worldly waters, the seeker drinks the divine nectar.
Those once sad due to thirst for the world’s waters,
Now dwell forever in the eternal.
By hearing and living the Guru’s wisdom,
Nanak has attained the state of Nirvana.
35
With constant inner absorption and spontaneous meditation,
Even the fierce lion of ego is subdued and obstacles are removed.
One rises above the three gunas (qualities of nature),
By the True Guru’s word, the veil is pierced with deep conviction.
One reaches the pure bank of the inner river and takes a divine bath,
O Nanak, the Guru-oriented gains the true treasure.
36
In all the seven regions and across the earth,
The inner bird (soul) soars with the wings of attention into the Brahmaloka (supreme realm).
By Kabir’s grace, the doors of truth open,
And the divine eye of knowledge awakens and resounds like music.
The mind becomes like a precious gem seated in the Ocean of Truth—
Whoever reaches there, becomes one with the Formless.
३१
कंचन खंड में शास्त्रों की बुद्धि प्रकट होती है।
कंचन खंड में मन शांत और गंभीर हो जाता है।
यहाँ दिव्य प्रकाश सदा बना रहता है,
यहाँ शिव और शक्ति का मिलन होता है।
शरीर सूक्ष्म तत्व को पहचानने लगता है,
क्योंकि सतगुरु की वाणी पूरी तरह आत्मसात होती है।
३२
कंचन खंड में साधक प्रेम और आनंद के रंग में रंगा जाता है।
यहाँ सब दोष और भ्रम समाप्त हो जाते हैं।
साधक भँवरे की तरह स्थिर हो जाता है,
और इस दिव्य गृह को छोड़ने की इच्छा नहीं होती।
यहाँ ज्ञानानंद सदा बना रहता है,
और परम आनंद हमेशा विद्यमान होता है।
३३
जब ज्ञानी सम्पूर्ण ज्ञान को प्राप्त करता है,
तब झूठे और बिखरे हुए ध्यान समाप्त हो जाते हैं।
हर स्थान और दिशा में परम ब्रह्म का अनुभव होता है,
जहाँ भी जाओ, वहाँ वही रक्षक होता है।
माया की सुगंध मिट जाती है,
हे नानक! गुरु के बिना यह आंतरिक जागृति नहीं होती।
३४
अविनाशी एक तपस्या प्रदान करता है,
साधक सांसारिक जल को त्यागकर अमृत पान करता है।
जो पहले संसार की प्यास से दुखी थे,
अब वे निरंतर दिव्य धाम में वास करते हैं।
जो श्रवण और जीवन से गुरु ज्ञान को धारण करते हैं,
नानक उन्हें निर्वाण की प्राप्ति होती है।
३५
सहज समाधि में निरंतर स्थित होकर,
अहंकार रूपी सिंह भी शांत हो जाता है और सभी विघ्न मिट जाते हैं।
तीनों गुणों (सत्व, रज, तम) से ऊपर उठकर,
सतगुरु के शब्द से परदा भेद दिया जाता है।
अंतर की पावन तट पर पहुँचकर, दिव्य स्नान होता है,
हे नानक! गुरुमुख सच्चा धन प्राप्त करता है।
३६
सातों खंडों और सारी पृथ्वी में,
आत्मा रूपी पक्षी ब्रह्मलोक की ओर ध्यान के पंखों से उड़ान भरता है।
कबीर की कृपा से सत्य के द्वार खुलते हैं,
और ज्ञान की दिव्य दृष्टि जागती है, जिससे झंकार होती है।
मन सत्स्वरूप रत्न बन जाता है जो सत्यसागर में स्थित होता है—
जो वहाँ पहुँचते हैं, वे निराकार में एक हो जाते हैं।