Friday, November 26, 2021

DIVINE METHOD OF MATKA TREATMENT - HIndi

 DIVINE METHOD OF MATKA TREATMENT⚱🌺🙏

BEAUTIFUL DIVINE GUIDANCE BY DIVINE SISTER DR.SADHNA SINGH🌺😇🙏
जय श्री माताजी,,🌹🙏

आज हम सभी करीब जब हम जल क्रिया और ध्यान कर लेंगे उसके बाद हम मटके को तैयार करेंगे। 

सबसे पहले हम मटके में नींबू डालेंगे एक नींबू पर एक बार श्री गणेश मंत्र ,, इसी तरह 7 नींबू पर 7 बार गणेश मंत्र बोलेंगे और एक एक नींबू डालते जाएंगे।

हरी मिर्च पर श्री महाकाली मंत्र 1 मिर्च पर एकबार श्रीमहाकाली मंत्र इसी प्रकार सातों मिर्ची को बार-बार मंत्र करके डालते जाएंगे। 

इसमें गुलाबजल डालेंगे 15-20 बूंद, 3 -4 चुटकी कुमकुम डालेंगे ड्राई कुमकुम उसके बाद हम श्री माताजी से प्रेयर करेंगे कि माताजी हमारे शरीर के अंदर जो भी समस्याएं हैं जो भी बाधाएं हैं जो भी रोग दोष है इस मटका के द्वारा निकालने की कृपा करें।

 2 मिनट का ध्यान मटका के लिए कर लेंगे। 

उसके बाद हम मटके का ढक्कन बंद कर देंगे। फिर जहां हम सोते हैं वहां बाएं तरफ रखलीजिए मटके को।

 फिर आप जब सोएंगे तो आप पहले बंधन लेंगे बेड पर। 

बंधन लेने के बाद में मटके को बिना देखे खोलेंगे।

 फिर सुबह4:00 बजे जब उठेंगे तो पहले हम ढक्कन बंद करेंगे मटके का, उसके बाद हम सुबह का ध्यान करेंगे।

 इसी तरह की यह क्रिया सात रात चलेगी, अगर आप बीच में बाथरूम या टॉयलेट जाते हैं तो बिना देखे आप जाएं। 

मटके को बिना देखे आप जाएं,, फिर आकर सो जाए इस तरह यह क्रिया सात रात चलेगी।

 आठवें दिन हम मटके को गीले आटे की लोई से उसके ढक्कन को चिपका देंगे । और आपके आसपास जहां भीआपकी सुविधा नुसार जगह है वहां इसको विसर्जन करेंगे। 

मटका को विसर्जन करने से पहले राइट हैंड से 7 टाइम्स क्लॉक वाइज बंधन देंगे फिर जाकर उसको विसर्जन करेंगे।

 आप दिन में मटका इधर-उधर उठा कर रख सकते हैं। क्योंकि घर में छोटे बच्चे हैं तो वो ना छुएं उसको तो मटके को आप उठाकर कहीं सेफ जगह रखेंगे और रात में सोते समय फिर अपने बेड के लेफ्ट साइड में रख के रात में सोएंगे।,,, जय श्री माताजी।🌹

You are capable of performing miracles. You have the powers.

 Jai Shree Mataji


There is a beautiful experience I would like to share with you all, as I recollect very vividly that moment when I performed this song👆 in front of Shree Mataji at Ganapatiphule ( 1993) 

Dr Hamid ( The Austrian Doctor Who started research on Sahaj Krishi) was sitting on the stage with Mother. Mother had her feet on his heart( from the back). There was a message sent to me to come and sing a bhajan before Her, the Adi Shakti. I took Mother's blessings before I took my position on the stage with the musicians. When I bowed in front of Mother, she mentioned that Dr Hamid has 90% blockage in his Heart, and that She was working on him. So sing a song that will help clear his heart. 

I sat down and prayed to Mother, and started singing this song👆 Hey "Adi Shakti Ma". Ironically this song had been recently recorded at a New Delhi Studio. It was written by Anjan Upadhyay & Composed by Ranjan Sharma. I made sure both of them came to the stage with me. While Ranjan played the harmonium with me, Anjan took to the Tabla. It was a unique trio of the writer, music composer & singer, being blessed by Shree Mataji after the song was performed. She called us all three and mentioned - " This song has helped me completely clear out the Heart blockages of Dr Ahmed"

Then she looked at Dr Ahmed and said " Get your heart checked now, it is completely cured". He bowed before Shree Mataji and thanked Her. All three of us too thanked her for making us her divine instruments. Then She said, you don't know what I've made you out to be. You are capable of performing miracles. You have the powers. You must assume your positions and put to full use of your creative talents and reach out to the entire world. See how easily your bhajan has cured Dr Hamid? " At that moment Dr Hamid got up and hugged us tight. 

Next morning we heard that Dr Hamid was completely cured. He was dancing all night at Ganapatiphule when Shree Mataji sat through a full night of music the very next day, as Baba Mama kept announcing "The night is young"


Jai Shree Mataji

Sanjay Roshan Talwar

Thursday, November 25, 2021

Cancer - Sahaja Yoga suggestions and remedies

 Cancer essentially being a left-sided problem the following cleansing techniques may be practiced regularly to address it.

 

1.      Clear left side and Ekadasha Rudras - can be cleared by taking 11 names of Shri Ekadasha Rudra on Void.

 

2.     Matka (lemon & chillies clearance). Give break by two three weeks and repeat it.

 

3.     3 candle (thick candles to be used) clearance to be done.

 

4.     Clear Void in foot soak - take 10 Guru names.

 

5.     Meditate with left hand to Shri Mataji & right hand on Mother Earth.  Recite Ganesh Atharvasheersham.  Also, occasionally recite Atharvasheersham while putting right hand on the affected chakra say in this case Nabhi/Bhavasagar.

 

6.     Read 108 names of Shri Mahakali during meditation.

 

7.     Occasional string knotting can also be done for left side clearance.

 

8.     As there is much heat use ice-pack on Right Swadhisthana. Recite Hanuman Chalisa.

 

9.     Reading the Devi-Kavach or saying “Ma Jagadamba” 12 times on Centre Heart during meditation will also help.

 

10.  Take glass of vibrated water in the morning after the meditation session.  Breakfast may follow after a time gap.

 

11.   As far as possible keep attention away from the health condition.  Listening to Shree Mataji’s talk or Sahaja music or reading Chaitanya Lahri or some other Sahaja book will immensely help in maintaining attention away from the problem and will help infuse a sense of confidence and positive attitude.

 

12.  Surrender the problem to the Holy Lotus Feet of Shree Mataji.

 

PS:  All the above listed clearance methods should not be done in one go, instead these may be used alternatively/regular intervals to provide variety and efficacy of the clearing technique.  However some may be taken up as routine like reciting Ganesh Atharvasheersham, etc.


-----------------------------The above article is shared by Sahaja Yogi Mazari Sir - he added the following: (case of right breast cancer)

About the note that I posted to you very early on this day. Before it gets shared let me indulge briefly on its context. This note was prepared by me some years ago for a patient of abdominal cancer. The basic guidance was drawn from Shri Mataji's address to the doctors (have to locate Ref. to that) where She had said that cancer is basically a left sided activity and has to do something with problems in the void. So the line of Sahaja action to combat the disease is basically drawn on this basic cause which was outlined for the patient in reference. 


While this line of Sahaja treatment of the problem will be common to all but with some variation for SYs dealing with breast cancer. For example, in the case of left breast cancer Shri Mataji has advised treatment using fire element. She has emphasised upon using thicker candle having more heat to clear badha in left anahat. Thisyis where I had suggested that camphoring has this power of clearing the left side badha more effectively. Now this can be done from the front and back of left anahat, the only point being for the front one can use his right hand and for the back some SYs help has to be taken. Alternatively a stand can be made upto a little down side of left anahat and a candle can be placed during the meditation session. Now in your case fire element cannot be used (but for general clearance you have to do little bit of fire element treatment of the left anahat) and therefore water element and recitation of Hanuman Chalisa is the best as Shri Hanuman Ji's powers takes away the heat. Since right anahat is involved in your case recitation of Shri Ram Raksha kavach will help clear the right anahat badha. This is what a capsule Sahaja treatment for your health condition can alleviate the problem in your case. But it needs absolute surrender to Shri Mataji as only She is the doer. Also, one needs to have absolute faith and patience to get rid of the problem. 

Here is a case in reference where one's faith on Shri Mataji is bolstered by shear understanding of the Divine working. 

The complete integration within, comes by dedicating yourself to your own improvement.

 Jai Shree Mataji

         "  Now today is the day to make a big determination that you will start enjoying your collective Spirit. Everything for the collectivity. Then the enjoyment will be maximum. You will never feel that you have sacrificed anything. But unless and until we have more of such people, the other dishwashers are of no use. Just dishwashers or of a very low grade Sahaj yogis are absolutely useless, who just want to take advantage and have a nice time, and all that, type of people. They are not going to make much mark for us. You don’t need much intelligence for that, you don’t need much money for that. You don’t need anything but a complete desire. And one should know that, here, we are going to gain our own flowering, the flowering of the whole, of which we are the part and parcel.

              So you must make a determination not to bring Sahaj Yoga to your personal level or to your limited problems, or to your own relationships. It is the relationship of the Creation with God. It’s not your relationship or anybody else’s relationship. As in any machine, all the wires must be connected to the mains through one main wire, in the same way you all must be connected to God individually so that you all are connected among yourselves. I’ve been saying this again and again and again because at Sahastrara you are being blessed of this collective Spirit.

       The second very important point is of complete integration within and without. Within, unless and until there is integration, we cannot bring forth the outside integration. The complete integration within, comes by dedicating yourself to your own improvement. First and foremost is: time must be given for your development. Not to show Me or not to show anyone! It is between you and yourself. You have to work hard to cleanse yourself. " 

London , 5th May , 1980 .

Correct your own self first instead of finding faults with others - Excerpt in Hindi

 दुसरों कि कमीयां गलतीयां सुधारने का आपको अधिकार नही है..आप अपनी तरफ ध्यान दे."...............


जब आप जानते हैं कि आप एक ही " माँ" के बच्चें हैं, आप क्यों कुछ लोगों को नीचा देखते है ? 

उनकी कमियां, गलतियां ढुंढते रहते है ?_

क्या आप परिपूर्ण है ? 

क्या आप में कोई दोष नहीं है ? 

हम केवल व्यापक प्रेमकी बात करते हैं । 

यदि आप के बीच एक दूसरे केलिए कोई प्यार नहीं है, तो किस मानव जाति में यह देखा जाएगा ? 

मैं आपको बताना चाहती हूं, कि जो विषैला विचार आप अन्य सहजयोगियों के लिए अपने मन में रख रहैं हैं,उसे साफ करें ।

 कुछ सहजयोगियों का हृदय पत्थर की तरह है, बिल्कुल प्यार से रहित, वे व्यंग्यात्मक शब्दों का प्रयोग करते हुए दूसरों के लिए बात कर रहे हैं और दर्शाते हैं कि ," वे महान हैं ।".... 

मैंने कई मौकों पर देखा है, लोगों को दूसरों को धक्का या मेरी उपस्थिति में भी दूसरों पर चिल्लाते हुए । विशेष रूप से, जब आप बच्चों पर चिल्लाते हैं, मैं अपने दिल में दर्द महसूस करती हूं । 

कम से कम " सहजयोगियों " का एक दूसरे के लिए गहरा प्यार होना चाहिए ।.................

यदि एक सहजयोगी आपके शहर घर आता है, तो उसका स्वागत करें, उसका घ्यान रखेँ, जैसे कि वह तुम्हारा भाई है । उसकी खुशी आपके घरों को पवित्र कर देगी ।

 मैं नहीं समझ सकती कैसे सहजयोगियों के बीच समूह (ग्रुप) हो सकता है, क्योंकि हर पल आपकी हालत में सुधार या गिरावट आ रही है । 

यह जानते हुए कि" समूह (ग्रुप) बनाना किस तरह आपके लिए विनाशकारी है ।

दूसरों के अच्छे गुणों को देखें और उनके प्यार का आनंद लें । 

उनके अवगुण के बारे में चिंता मत करो । उन्हें मुझ पर छोड़ दे....आपको ध्यान में एहसास होगाकि यही, आनंद के फव्वारे (सहस्त्रार) को खोलनें का एकमात्र रास्ता है । 

----H.H.SHRI MATAJI--- सार्वजनीकप्रवचन देहली १९८२

Love is the ultimate aim - use more of heart than the brain - Hindi Article Excerpt

 परम पूज्य श्री माताजी की दिव्य वाणी

मनुष्य हर एक चीज का हल बुद्धि के बल पर करना चाहता है, बुद्धि को इस्तेमाल करने से मनुष्य एकदम शुष्क हो गया है जैसे उसके अंदर का सारा रस ही खतम हो गया है और जब भी कभी कोई आंतरिक बात चल जाती है तो उसके हृदय में कोई कंपन नहीं होता है, उसका हृदय भी काष्ठवत हो जाता है, न जाने आजकल की हवा में कौनसा दोष है कि मनुष्य सिर्फ़ बुद्धि के घोड़े पर ही चलना चाहता है और जो प्रेम का आनंद है उससे अपरिचित रहना चाहता है।

 प्रेम की गाथा जितनी कहूँ तो कम है, प्रेम की गाथा तो ऐसी है कि उसको कहते भी नहीं बनता है, वो बहते ही रहता है, बहते ही रहता है, बहते ही रहता है, जितना बहता है उतना ही आनंद उसमें से झरता है, आप प्रेम का कोई मूल्य क्या ही दे सकते हैं, ये तो मेरी समझ में नहीं आता, यही कि जब आपसे वो टकराता है तो उसके तरंग फिर वापस उठ करके तो बड़ा सा सुन्दर सा चित्र सा बन जाता है, उस सागर पे भी एक चित्र बन जाता है।

अपने प्रति प्रतिष्ठित होकर,अपने को समझ के कि हम एक दीप हैं संसार में, हमें जलाया गया है, हमारे अंदर रोशनी आ गयी है इस रोशनी को बचाना चाहिए, जब तक आप ऐसा नहीं सोचेंगे, सहजयोग में आप उतर नहीं सकते 🧘🏻‍♀️🪔🚩 


 "सेमिनार" 

 30 जनवरी 1980

 मुम्बई

How to attain Thoughtless Awareness - Hindi Article

  🙏🌹💐महाअवतरन श्री आदिशक्ती माताजी श्री निर्मला देवीजी 💐🌹🙏


   🙏  💐  निष्क्रिय ध्यान पद्धति💐🙏


(निक नामके सहजयोगी को जब मालूम हुआ कि 30 वर्षों की सहजयोग की साधना के बावजूद भी उन्हें यूरिनरी ब्लैडर का कैंसर है तो वे सदमें में आ गये। इसके लिये उनके सहजयोगी मित्रों ने उन्हें कई प्रकार के सहजयोग के उपचारों को करने के सुझाव दिये परंतु उन्होंने जिस उपचार विधि पर सबसे ज्यादा भरोसा किया वो थी, सहजयोग की निष्क्रय ध्यान विधि और आज वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। उन्होंने इस निष्क्रिय ध्यान विधि के लिये एक लिंक भी दिया है, जिसे पुराने सहजविद्या पोर्टल पर देखा या सुना जा सकता है। आज इनके द्वारा किये गये निष्क्रिय ध्यान की विधि के बारे में पढ़ लेते हैं जिसे हमारी परमेश्वरी माँ ने स्वयं बताया है।         

(सहजयोगिनी इरीन विडोस द्वारा MAGYAR ग्रुप पर पोस्टेड)


..... इसी प्रकार से वाइब्रेशन्स हैं ..... वे आते हैं और रेडियेट करते हैं। आपको स्वयं को बिना किसी प्रयास के इन वाइब्रेशन्स पर छोड़ देना है। बिल्कुल भी चिंता न करें कि आपको कौन सी समस्या है। मैंने देखा है कि ध्यान के दौरान कई लोगों को यदि कोई कैच आता है तो वे उसको देखने लगते हैं। आप इसकी चिंता बिल्कुल न करें ..... इसे जाने दें और ये अपने आप ठीक हो जायेगा। आपको इसके लिये कोई क्रिया नहीं करनी है और यही मेडिटेशन या ध्यान है। मेडिटेशन का अर्थ है स्वयं को परमात्मा की कृपा पर छोड़ देना। अब ये उसी कृपा को मालूम है कि आपको किस प्रकार से ठीक किया जाना है ..... वही आपकी मरम्मत करती है। ये उसे ही मालूम है कि उसे आपके अंदर किस प्रकार से स्थापित होना है। अपनी आत्मा को जागृत रखें। आपकी आत्मा को सब मालूम है। आपको जरा भी यो सोचने की आवश्यकता नहीं है कि आपको कौन सा मंत्र लेना है ध्यान में आपको एकदम निष्क्रिय हो जाना है। स्वयं को पूरी तरह से छोड़ दें और उस समय एकदम से निर्विचार हो जाए।

            दूसरी ओर कुछ लोग झपकियाँ लेने लगते हैं लेकिन नहीं आपको सावधान रहने की जरूरत है। यदि आपने झपकियाँ लीं तो कुछ भी कार्यान्वित नहीं होने वाला। ये ध्यान का दूसरा पहलू है। अगर आप आलस्य करते हैं तो कुछ भी कार्यान्वित नहीं होगा। आपको एकदम सावधान और चौकन्ना रहने की आवश्यकता है ...... पूरी तरह से निष्क्रिय ..... बिल्कुल निष्क्रिय रहना है। यदि आप पूरी तरह से निष्क्रिय रहते हैं तो आपका मेडिटेशन बहुत अच्छी तरह से कार्यान्वित होगा। बस स्वयं को उस परमात्मा की कृपा पर छोड़ दीजिये। अपनी समस्याओं के बारे में बिल्कुल भी न सोचें। *आपका कोई भी चक्र क्यों न पकड़ रहा हो या कुछ और हो बस आप उसे छोड़ दें।

।*

             ध्यान में परमात्मा की सर्वव्याप्त शक्ति अपना कार्य करना प्रारंभ करती है। आपको इसके लिये कोई योजना नहीं बनानी है .... कुछ भी नहीं करना है केवल निष्क्रिय हो जाँये .... एकदम निष्क्रिय। आपको कोई भी नाम लेने की जरूरत नहीं .... अगर आपका आज्ञा या कोई अन्य चक्र पकड़ रहा हो तो बिल्कुल भी परेशान न हों। बस सब कुछ स्वयं ही कार्यान्वित होता जा रहा है और ये कार्यान्वित होता रहेगा और उन चमत्कारों को करता रहेगा जो इसे करने हैं। आपको इसके लिये कोई चिंता नहीं करनी है। इसको अपना कार्य मालूम है। जैसे ही आप कोई प्रयास करना प्रारंभ करते हैं तो समझ जाँये कि आप परमात्मा की शक्ति का मार्ग अवरूद्ध कर रहे हैं। अतः ध्यान के लिये किसी प्रयास की आवश्यकता नहीं है और न किसी मंत्र की....। बस कहते जाए कि इसे जाने दो .... इसे जाने दो..... बस इतना ही।

        जब आप अपने हाथ मेरी ओर करते हैं तो ये भी एक मंत्र के समान हैं .... बस इतना ही काफी है। ऐसा करना मात्र ही मंत्र है। मंत्रों को अब कहने की जरूरत ही नहीं है। आपको बस अपने मन में इस विचार को ..... इस भाव को रखना मात्र है .... आपने अपने हाथों को फैलाना मात्र है और ये कार्यान्वित हो उठेगा। जब ये भाव आपके मन में आ गया तो फिर किसी मंत्र की जरूरत नहीं है। *आप मंत्रोच्चार से परे हो जाते हैं। इसलिये आपको एकदम निष्क्रिय होना पड़ेगा।

।*

          ध्यान आपके अपने उत्थान के लिये है। ये आपके प्राप्त करने के लिये है। एक बार जब आप इसमें प्रवेश कर जाए तो आपको शक्तियाँ भी प्राप्त होने लगती हैं, मानों कि आप गवर्नर हो गये हैं .... आपको किसी गवर्नर जैसी शक्तियाँ प्राप्त हो जाती हैं। इस समय आपको किसी के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है .... किसी पर चित्त डालने की आवश्यकता नहीं है ..... बस इसे प्राप्त करते जाय। अपनी समस्याओं के बारे में न सोचें। केवल प्रयासविहीन हो जाँय। *परमात्मा की शक्तियाँ उन लोगों पर ज्यादा अच्छा कार्य करती हैं जो इसे प्राप्त कर रहे हैं।

।*

 आपकी अनेकों समस्यायें है और इसीलिये आप यहाँ हैं, आप उन समस्याओं का समाधान स्वयं नहीं ढूंढ सकते हैं। उनका समाधान परमात्मा की शक्तियों द्वारा ढूंढा जायेगा। इसे आपको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिये कि हम अपनी समस्याओं का समाधान नहीं ढूँढ सकते। अतः ये हमसे परे हैं। उनको परमात्मा पर ही छोड़ दें और स्वयं को उनकी कृपा पर छोड़ कर एकदम निष्क्रिय .... निष्क्रिय.... और केवल निष्क्रिय ध्यान करें। एक सीट पर आराम से बैठ जाँय और दोनों पैर जमीन पर रहने दें। दोनों हाथों को भी आराम की अवस्था में रखें और आराम से बैठ जाय क्योंकि आपको लंबे समय तक बैठे रहना है। अब अपने अंतर्मन में अपना चित्त मुझ पर डालें .... यदि हो सके तो मेरी कुंडलिनी पर अपना चित्त रखें। अतः चाहे आप मेरे साक्षात सामने या मेरे फोटोग्राफ पर ध्यान कर रहे हों ..... निष्क्रिय और एकदम निष्क्रिय होना ही ध्यान की कुंजी है।

 

🌹🌹परमपूज्य माताजी श्रीनिर्मलादेवी,🌺🌺

                 लंदन, 1st.Jan.1980

                            (निर्मल विद्या पृष्ठ 225)