Friday, July 25, 2025

Satguru milahi ta khulahi kapaat

 सतगुरु मिलहि त खुलहि कपाट । तौ नानक परघट होवहि हाट



अंतरी जाय बहुत लोभाना । नानक कौळ देन को पछोताना ॥३६॥

इस घट भीतरि अठ सठ हाट । बिन कुंजी कैसे खुलहि कपाट ॥

कृपन कुंजी जिउं खुबहि ताले । कृपन पुरख जो वस्तु समाले ॥

अठसठि हाट का करें निहोरा । सोई प्रानि जपु जनु तेरा ॥

सतगुरु मिलहि त खुलहि कपाट । तौ नानक परघट होवहि हाट ॥३७॥


Verse 36:
The inner attachment (to the world) causes great greed.
O Nanak, one who clings to possessions will ultimately regret it.


Verse 37:
Inside this body are sixty-eight sacred places (pilgrimage spots).
But without the key, how can the door be opened?

Like a miser guards his key to unlock the locks,
So does a miserly person cling to material possessions.

What’s the use of speaking about the sixty-eight holy places?
Only that person is truly blessed who meditates on Your Name, O Lord.

When one meets the True Guru, then the inner door opens.
Then, O Nanak, the true inner marketplace becomes revealed.


These verses are metaphorical, describing the inner spiritual journey and the importance of meeting the True Guru for self-realization.

-------------------------------------------------------------------

श्लोक ३६:
अंदर की आसक्ति बहुत लालच उत्पन्न करती है।
नानक कहते हैं, जो भी संपत्ति के पीछे पड़ा रहता है, अंत में उसे पछताना ही पड़ता है।


श्लोक ३७:
इस शरीर के भीतर ही अड़सठ तीर्थ स्थित हैं।
परंतु बिना कुंजी के द्वार कैसे खुलेगा?

जिस प्रकार एक कंजूस अपनी कुंजी को ताले खोलने के लिए संजोकर रखता है,
उसी प्रकार सांसारिक व्यक्ति सांसारिक वस्तुओं से चिपका रहता है।

अड़सठ तीर्थों की बातें करने से क्या लाभ?
सच तो यह है कि केवल वही धन्य है जो प्रभु के नाम का ध्यान करता है।

जब सतगुरु का साक्षात् मिलन होता है, तभी अंदर का द्वार खुलता है।
तब, हे नानक, आत्मा का सच्चा बाजार प्रकट होता है।


यह व्याख्या गुरु ग्रंथ साहिब के गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान पर आधारित है, जहाँ शरीर को एक मंदिर की तरह देखा गया है और आत्मज्ञान के लिए सतगुरु की आवश्यकता को बताया गया है।

No comments:

Post a Comment