The Gate of Awareness - SURATI - Opens
चारि महलु वारी सभु जानी। नानक कोटि मध्ये कोइ जनु ग्यानी॥੧੦੧॥
प्रथमै सुरति की खूली वारी। कारि किरपा गुरु सहजि उगारी॥
मुरति गही ज्ञानम् जसु छीना। सुरति गही जब मंदरु चीना॥
सुरति गही जब झीना विवेकु। सुरति गही जब जानिआ एकु॥
सुरति गही जब सतगुरु जाना। सुरति गही जब धारिआ ध्याना॥
बूड़त नरक सबै बिन्धि पाई। तब सभ सुरति वारी खोलाई॥
"All four mansions (states) are known to the one who has true knowledge.
O Nanak, among millions, only a rare person becomes truly wise. (101)
First, the gate of awareness (surati) opens,
By the grace of the Guru, spontaneously (sahaj), it arises.
When the image (murati) of the Self is grasped, then true knowledge is obtained.
When awareness touches the inner temple, it becomes clear.
When subtle discrimination (vivek) is realized through awareness,
Then oneness is understood.
When awareness recognizes the True Guru,
Then concentration (dhyan) becomes steady.
Those drowning in hell are all lifted and pierced through (liberated),
Then the gate of awareness (surati) fully opens."
-------------------------------------------------------
"चारों महलों (अवस्थाओं) को वही जानता है, जो सच्चा ज्ञानी होता है।
हे नानक, करोड़ों में कोई एक ही सच्चा ज्ञानी होता है। (101)
सबसे पहले, सुरति (चेतना) का द्वार खुलता है,
गुरु की कृपा से, सहज रूप में यह उदय होता है।
जब आत्मस्वरूप की मूरत (छवि) को पकड़ा जाता है, तभी सच्चा ज्ञान प्राप्त होता है।
जब चेतना अंतर्मंदिर को स्पर्श करती है, तब सब कुछ स्पष्ट हो जाता है।
जब चेतना के द्वारा सूक्ष्म विवेक प्रकट होता है,
तब एकता (अद्वैत) की समझ आती है।
जब चेतना सच्चे गुरु को पहचान लेती है,
तब ध्यान स्थिर हो जाता है।
जो नरक में डूबे हुए हैं, वे सभी उठाए जाते हैं और छिन्न हो जाते हैं (मुक्त हो जाते हैं),
तब चेतना का द्वार पूर्ण रूप से खुल जाता है।
No comments:
Post a Comment