जय श्री माताजी🙏🏼🙏🏼🙏🏼
परम पूज्य श्री माताजी की असीम कृपा से सहजयोग आत्मसाक्षात्कार एवं सहज कृषि कार्यक्रम का आयोजन फरुखाबाद, उत्तरप्रदेश में किया गया है, जो की श्रृंगी ऋषि व महात्मा बुद्ध की तपस्थली और आयुर्वेद के जनक चरक ऋषी की जन्मस्थली है साथ ही में कम्पिल कुमारी साक्षात विष्णु माया का अवतरण द्रौपदी की जन्मभूमि व अपरा काशी कहे जाने वाले शहर मे प्रति वर्ष माँ गंगा के पावन तट पर लगने वाला मेला (राम नगरिया) जिसे छोटा कुम्भ भी कहा जाता है।
पिछले साल की तरह इस वर्ष भी 29 जनवरी से 27 फरवरी तक माघ मास में मेला (छोटा कुम्भा) लगा है जिसमें आस पास के लगभग आठ दस जिलों के लोग एक माह का कल्प वास करते हैं माँ गंगा की अराधना करने आते है एवं अनेक जिले के हजारों लोग प्रतिदिन इस मेले में बड़ी संख्या में आते हैं।
सहजयोग प्रचार प्रसार हेतु एक पंडाल लगाया गया है,और कार्य की शुरुवात अच्छे से हुई, बड़ी संख्या में नए लोग सहजयोग के पंडाल मे आ रहे है जिसमे लोगो को सहजयोग ध्यान,आत्मसाक्षात्कार और सहज कृषि के बारे में जानकारी दी जा रही है। सभी सहजयोगी भाइयो व बहनों से गुजारिश है, इस दिव्य कार्य मे सहभागी बने और श्री माँ का आशीर्वाद पाएं।
श्री माँ की कृपा से फरुखाबाद,उन्नाव,कानपुर देहात और आस पास के सभी सेंटर की सामूहिकता द्वार प्रचार प्रसार के कार्य में अच्छा योगदान दिया जा रहा है।
आइये श्री माताजी से प्रार्थना करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक सहजयोग ध्यान का महत्व और सहज कृषि से होने वाले फायदे पहुचे और सभी को माँ का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हो।
सूचना: यह कार्यक्रम सरकार के सभी नियमों के पालन के साथ किया जा रहा है इसीलिए अपने साथ अपना मास्क और सेनिटाइजर बोत्तल अपने साथ ही रखे और सोश्यल डिस्टनसिंग का ज़रूर पालन करें।
अलख जगाओ अलख जगाओ,
सहजयोग सहज कृषि फैलाओ
सहज कृषि अभियान।🌱🌱🌱🌱
जय श्री माताजी
No comments:
Post a Comment