Saturday, July 24, 2021

Guru Purnima 2021 - Newspaper release

  सभी भाई बहनों को गुरु पूजा की शुभकामनाएं 


बड़े हर्ष से सभी सहज योगियों को सूचित किया जाता है कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज 24 जुलाई, 2021, को 'इंडियन एक्सप्रेस' समाचार पत्र में सहज योग का छोटा परंतु अत्यंत प्रभावशाली विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, जिस के द्वारा अहमदाबाद में जन जन को सहज योग का संदेश पहुंचा है। 


श्री माताजी की असीम अनुकम्पा से यह कार्य संभव हुआ है। उनको कोटि कोटि धन्यवाद।


सभी सहजी भाई बहनों को हार्दिक नमन, जिनकी प्रार्थना एवं सेवा, अर्थिंक योगदान और शानदार टीम वर्क द्वारा कार्य संपन्न हुआ।


हमारी शुद्ध इच्छा है कि आने वाले समय में सारे विश्व में श्री माताजी का संदेश जन जन तक और घर घर तक पहुंचे और विश्व की 40% आबादी को हम आत्म साक्षात्कार देने में हम योगदान दे सकें। श्री माताजी से हमारी विनम्र प्रार्थना है कि वह हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करें और इस दिव्य कार्य के लिए हमें अपना यंत्र बनाएं।


जय श्री माताजी 🙏🙏🙏


- सहज योग दर्शन और प्रचार प्रसार समिति