Friday, May 21, 2021

Are You progressing in meditation?- Hindi Article


क्या आप उन्नति कर रहे हैं ?










पूर्ण समर्पित दिमाग के साथ आपको इस किले की तीर्थ यात्रा पर जाना है। यह तपों की एक झलक है। आपको यही करना होगा क्योंकि मैंने (श्री माताजी) बताया है। आप में से कुछ को मुसीबत या तकलीफ भी हो सकती है। आपको यात्रा के रास्ते में कुछ मुश्किल भी झेलनी होगी, परंतु यह सब मजाक सम होगी और आपको ऐसे स्थान से जाना होगा जहां पर प्रेत आदि नहीं जा सकते हैं।

1 यदि आप इन मुसीबतों को मजाक समझते हैं तो आपको जानना है कि आप उन्नति कर रहे हैं।

2 यदि आप स्वतः ही बुद्धिमान बन जाते हैं तो आपको जानना है कि आप उन्नति कर रहे हैं।

3 यदि आप शांत स्वभाव (सबूरी) हो जाते हैं और आपका गुस्सा शांत हो जाता है, जब आप पर कोई व्यक्ति आक्रमण करता है, तो आपको जानना है कि आप उन्नति कर रहे हैं।

4 यदि आप पर कठिन परीक्षा (मुसीबत) आती है और आप इसकी चिंता नहीं करते, तब आपको जानना है कि आप उन्नति कर रहे हैं।

5 यदि कोई बनावटी वस्तु आपको आकर्षित नहीं करती और ना ही दूसरों की भौतिक वस्तुओं को देखकर आप प्रभावित होते हैं, तब आपको जानना है कि आप उन्नति कर रहे हैं।

6 सहज योगी बनने के लिए कोई मेहनत या मुश्किल नहीं होनी चाहिए, जब भी आप चाहे आप सहजयोगी बन सकते है। जब आप बिना प्रयास के प्राप्त करते हैं तब आप विशेष हैं। जब आप समझते हैं कि आप विशेष हैं,तब आपको इस का आदर करना है। यह घटना घटी है और आप इसके प्रति नतमस्तक हैं। जब आपके पास कुछ शक्ति होती है, आप अबोध होते हैं, आप बुद्धिमान होते हैं, आप दयालु होते हैं और मधुर वाणी वाले होते हैं, तब आपको विश्वास करना चाहिए कि आप अपनी मां (श्री माताजी) के हृदय में होते हैं। जब नया सहज योगी नई शक्ति द्वारा चलता है, तो बहुत जल्दी विकसित होता है, तब आप बिना ध्यान के भी ध्यान में होते हैं मेरी (श्री माताजी की उपस्थिति के बिना भी आप मेरी (श्रीमाता जी) की उपस्थिति में होते हैं, तब आप बिना मांगे अपने परम पिता परमेश्वर से आशीर्वादित होते हैं।

7 अंतर अवलोकन करें, क्या आप ध्यानस्थ हो रहे हैं।

8 क्या कोई खराबी हमें महसूस हो रही है? कौन सा चक्र पकड़ रहा है?

9 क्या चैतन्य लहरियों की अनुभूति कर रहे हैं?

10 अवलोकन करें तथा स्वयं की कमियां निकालें।

11 हमारा चित् हमारी दुर्बलता पर होना चाहिए, ना कि अच्छाई या उपलब्धियों पर।

12 सर्वप्रथम यह देखना है कि हमारा हृदय चक्र साफ है या नहीं?

13 देखना है कि हमारे अंदर बदलाव हो रहा है, क्या हम गहराई प्राप्त कर रहे हैं?

14ध्यान में अगर आंखें फड़फड़ा रही हैं तो समझ लीजिए आपकी आज्ञा पर चोट हो रही है।

15 अगर आपका शरीर हिल रहा है, तो समझ लीजिए आप के मूलाधर पर कोई चोट हो रही है।

16 अगर आपके हाथ थरथरा रहे हैं, तो समझ लीजिए कि आपमें बहुत बड़ी खराबी आ गई है, उसे जूता मार कर ठीक कर लेना चाहिए।

17 आप ध्यान में एक दूसरे को समझ सकते हैं, अगर उसका आज्ञा चक्र पकड़ा है तो हृदय चक्र पकड़ा है, इसलिए स्वर ठीक से नहीं निकलते हैं।

18 हम चिंतन के माध्यम से हमारी गहराई का आंकलन कर सकते हैं।

19 किसी बात की चर्चा करते समय समझना चाहिए, कि कुंडलिनी कहां जा रही है। अन्य चर्चाएं व्यर्थ हैं, हम धर्म में कहां तक जागरूक हो गए हैं, हम धर्म में कितना पा रहे हैं, कितना परमात्मा का आनंद लूट रहे हैं, यही आपस में बताना है, बाकी सभी व्यर्थ है, बल्कि सभी बातों पर मौन रहे तो अच्छी बात है।


20 जब आप इस प्रकार के सहजयोगी हो जाएंगे, तब बहुत बड़ा अंतर हो जाएगा। बहुत बड़ा प्रतिबिंब आपके द्वारा फैलने वाला है। यही प्रतिबिंब सभी में फैलने वाला है। सहज योग, मंत्र उच्चारण संगीत आदि से नहीं होने वाला है।

21 क्या हमारा आभामंडल प्रकाशित हो रहा है?

22 क्या हमारी हथेलियों की चमड़ी कोमल, पतली या लचीली महसूस हो रही है।

23 क्या हम हमारे नाड़ी तंत्र पर चक्रों को अंतरतम में महसूस कर रहे हैं?

24 क्या हम जानते हैं कि अहंकार एवं प्रति अहंकार का शरीर पर किस प्रकार का अनुभव आता है एवं उसे कैसे दूर किया जा सकता है?

25 क्या आप निरंतर बलवंतर एवं परिपक्व हो रहे हैं?






Monday, May 10, 2021

HELPLINE - By Team of Sahaja Yogis

 HELP - SAHAJA YOGI TEAM 

-----------------------

 श्री माताजी की असीम कृपा से यह समूह स्वतः ही श्री माताजी के आशीर्वाद से बना है, इस समूह का मुख्य उद्देश्य सहजयोग परिवार के सदस्यों को इस कठिन समय में साथ देना उनकी सहायता करना है। जो भी हमारे भाई बहन इस समय इस कोरोना बीमारी से ग्रसित है, उनको केवल यह विश्वास दिलाना है कि आपके साथ श्री माताजी व समस्त सहजयोग परिवार खड़ा है ,आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं ,उसी से उस भाई या बहन के अंदर "श्री माताजी की शक्ति" का संचार शुरू हो जाता है और वह पूर्ण विश्वास में आ जाता है कि मेरे साथ  श्री माताजी एवं प्यारा सहजयोग परिवार है। 

 इस समूह का उद्देश्य केवल निर्वाज्य प्रेम को प्रसारित करना है। 

 श्री माताजी की प्रेरणा से

 HELP - SAHAJA YOGI ग्रुप की 12 शाखाएं हैं । जो दिन रात अपने सहजयोगी भाई बहनों की सहायता के लिए उत्सुक हैं  एवं श्री माताजी से सभी के स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

 संक्षिप्त में विवरण 


 👉🏻 MAIN GROUP 

 HELP - SAHAJA YOGI GROUP 

-----------------------

 BRANCHES:- 

👇🏻-----------------------

 👉🏻 1.HOSPITAL & BEDS:- 

-----------------------

यह TEAM सहजयोगियों को सहायता प्रदान करती है हॉस्पिटल में beds उपलब्ध कराने के लिए । EMERGENCY में Pt. के परिवार को समझ नही आता की क्या करें उस समय यह टीम उनकी सहायता करती है।

सुबह से लेकर देर रात तक ।


 👉🏻 2. OXYGEN TEAM :- 

---------------

 21 VOLUNTEERS 

 सबसे महत्वपूर्ण और सबसे कठिन कार्य 

 सबसे कठिन कार्य है ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन रिफिल कराना, सुबह 3:00 बजे घर से निकलना ऑक्सीजन रिफिल कराने के लिए और देर रात तक घर वापसी आना। कितनी बार इस टीम के साथ होता है कि खाली हाथ वापसी आना पड़ता है ,लेकिन इस टीम ने कभी अपना हौसला नहीं खोया और हमारे सहजयोगी भाई बहनों को जिस समय EMERGENCY में उनको oxygen की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी, मुहैया कराई और काफी सहजयोगी इससे लगातार लाभान्वित हो रहे हैं। सबसे ज्यादा कठिन कार्य है घर से बाहर निकल का कार्य करना। 


 👉🏻 3. PLASMA TEAM 

-----------------------

 16 VOLUNTEERS 

यह टीम इमरजेंसी में सहजयोगी भाई बहनों को PLASMA उपलब्ध कराने में सहायता करती है ।इनका कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है जब सहजयोगी भाई या बहन क्रिटिकल कंडीशन में होता है ,तो उनके पास संदेश पहुंचता है प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए और यह टीम लगातार सहजयोगी भाई बहनों की सहायता कर रही है ,दिन रात । 


 👉🏻4.MEDICINE TEAM

-------------------

MEDICINE की सूचनाएं उपलब्ध कराना,आवश्यक होने पर दवाईया भी उपलब्ध कराना।  


 👉🏻 5. CALLING TEAM 

----------------

 15 VOLUNTEERS 

 इस टीम का मुख्य कार्य है हमारे पास संदेश हेल्प ग्रुप के माध्यम से पहुंचते हैं, लेकिन वह सभी संदेश कार्य में आने के योग्य नहीं होते । यह टीम उन संदेशों को हॉस्पिटल से रिलेटेड, एंबुलेंस, ऑक्सीजन,प्लाज्मा,फूड,मेडिसिन सभी सूचनाओं को वेरीफाइड करती है और एक टीम उनको अलग-अलग समूह में भेज देती है।


 👉🏻 6. DOCTORS TEAM 

----------------

 20 VOLUNTEERS 

 इस टीम में होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक डॉक्टर्स की टीम है जो सलाह एवं सहायता के लिए तत्पर रहती है। 


 👉🏻 7. AMBULANCE TEAM 

-----------------

 9 VOLUNTEERS 

 इस टीम का भी कार्य इमरजेंसी में होता है किसी भी  भाई ,बहन को एंबुलेंस उपलब्ध कराना, यह टीम भी लगातार कार्यरत है। 


 👉🏻 8. TIFFIN & FOOD 

----------------

 18 VOLUNTEERS 

 यह टीम सहजयोगियों को भोजन की व्यवस्था कराने के लिए कार्यरत एवं अग्रसर रहती है , ताकि किसी भी सहजयोगी भाई बहन को भोजन की समस्या ना हो।


 👉🏻 9. GLOBAL PRAYERS & BANDHAN TEAM 

------------------

 256 VOLUNTEERS AND MORE... 

इस समूह में सहजयोगियों को सहज ट्रीटमेंट द्वारा सहायता की जाती है उनके लिए प्रार्थना,बंधन एवं अन्य ट्रीटमेंट ।


 10. SAHAJA YOGA TREATMENT REMINDER BY MSG 

------------------

 श्री प्रवीण बधुरिया 


👉🏻 11. FINANCE TEAM 

यह टीम खर्चो का ध्यान रखती है  । आपस मे मिलजुल कर यह कार्य दिल्ली - एनसीआर सामूहिकता की सहायता से हो रहा है।


👉🏻 12  SHARE PURE LOVE TEAM 

---------------------

 19 VOLUNTEERS 

यह टीम जो हॉस्पिटल में एडमिट है उनकी लिस्ट तैयार कर ,उनसे phone द्वारा बात कर उनका मनोबल बढ़ाते है। ध्यान के लिए,सहज उपचार ,स्पीच सुनने के लिए  प्रोत्साहित ,करते हैं। 


 👉🏻 CORE  TEAM 

-----------------

 यह टीम समस्त टीमों को सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा उत्सुक रहती है । हर 2 दिन में मीटिंग अरेंज होती हैं, सभी कार्यों की रूपरेखा जानने के लिए और उन्हें सुंदर रूप प्रदान करने के लिए। मेटेरियल उपलब्ध कराने के लिए यह टीम निरंतर अन्य टीमों के साथ संपर्क में रहती है सुबह से लेकर देर रात तक।

 सभी TEAM में 15-20 सदस्य हैं सभी नाम संभव नही है। 


 OXYGEN 

श्री नरेन्द्र शर्मा (सोनू)श्री संजय बाहेती,श्री निलेश,श्री हरि नरेश,

श्री दीपक गर्ग,श्री लवली,श्री अरुण अवाना,श्री शिवा ,सुश्री नीतू,सुश्री अलका,श्रीमती निहारिका,श्री अनिरुद्ध,श्री सुभाष,श्री नितिन,श्री राजीव,श्री संजय अरोड़ा

 HOSPITAL & BEDS

श्री संजय शर्मा,सुश्री चेतना

श्री सुभम गौतम ,श्रीमती साधना हांडा,श्री निवेश धामा, श्री प्रवेश धामा, 

 PLASMA  TEAM 

सुश्री आकांशा,सुश्री चेतना

सुश्री आरती वर्मा,श्री शिवा

 MEDICINE TEAM 

श्री जैनेन्द्र जैन,श्री अश्विनी कौशिक

श्री लोकेश कुमार 

 AMBULANCE TEAM 

श्री भारत जैन,श्री नीलेश 

श्री संजय बाहेती

 TIFFIN & FOOD TEAM 

श्री भारत जैन,श्री संजय बाहेती

श्रीमती हेमा शर्मा,सुश्री सीमा

 CALLING TEAM 

श्री लक्ष्मी नारायण ,श्री मुनीष अग्रवाल,श्री पवन ,

श्रीमती सरभजीत कौर,श्री पवन

 DOCTOR TEAM 

डॉ निशांत गुप्ता (एलोपैथिक)

डॉ नरेंद्र गुप्ता (होम्योपैथिक)

श्री जैनेन्द्र जैन

श्री गौरव श्रीवास्तव,श्री अश्विनी कौशिक

 SHARE PURE LOVE 

-------------------

 श्री संजीव कुमार,श्री राहुल,श्री गौरव श्रीवास्तव 


 HELP LINE NUMBERS

 OXYGEN 

+919868219584

+919810471087

+919211040404

+9178383 88090

+9197119 93547

 OTHER HELP 

श्री जैनेन्द्र जैन

+919899133350

श्री अश्विनी कौशिक

+919911104252

श्री गौरव श्रीवास्तव

+919958243999

श्री दीपक अग्रवाल

+918010729600

श्री हरि नरेश 

+919711993547

 NOTE :-  जल्दी एक CONCENTRATOR उपलब्ध कराने की टीम बनाई जा रही है , जल्द सूचित किया जाएगा 

 👉🏻 समस्त सहयोग परिवार इस कार्य मे संलग्न है दिन रात सहजयोगियों की सहायता के लिए । उन सभी का धन्यवाद जो ध्यान द्वारा घर पर प्रार्थना कर रहे हैं,एवं अन्य सहायता कर रहे हैं।


👉🏻 जो भी भाई बहन VOLUNTEER के लिए अपना नाम देना चाहते हैं कृपया इनसे केवल whatsapp msg पर सम्पर्क करें 

 अश्विनी कौशिक +919911104252

 गौरव श्रीवास्तव 

+919958243999

 👉🏻 श्री माताजी से समस्त VOLUNTEERS के लिए भी ध्यान में प्रार्थना अवश्य करें उनके संतुलन के लिए आध्यात्मिक उत्थान के लिए।